लखनऊ:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय कार्यकारिणी ने रविवार को बैठक में कर्मचारियों ने प्रोन्नति, नगर प्रतिकर भत्ता समेत कई मांगों पर चर्चा की। कर्मचारी दोबारा मुख्य सचिव से मिलकर मांग पत्र देंगे। संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में दारुलशफा स्थित संगठन प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में फार्मेसिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन- लैब टेक्नीशियन, प्रयोगशाला सहायक, रोडवेज कर्मचारियों, सहायक शोध अधिकारी एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।कर्मचारियों ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद प्रोन्नति नहीं हो पा रही है। नगर प्रतिकर भत्ता पुनः बहाल किया जाये। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री वीके राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह पटेल, उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, अजय पाण्डेय समेत भारी संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
90