वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी गांवों में जल्द ही 5-जी इंटरनेट की हाईस्पीड सेवा पहुंचाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी भारती एयरटेल को मिली है। उन्होंने टेलीकॉम कम्पनी से आह्वान किया कि जल्द से जल्द हर गांव, कस्बा और घर तक इंटरनेट पहुंचाएं। इसमें सरकार हर स्तर पर मदद करेगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को 5-जी की लांचिंग पर सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ के सभागार में भारती एयरटेल की ओर से आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 को संबोधित कर रहे थे। वह दिल्ली से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा कि इस सेवा से प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी