वाराणसी,
शिक्षा क्षेत्र सोहांव के खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्रा ने आरोपी सहायक अध्यापक तुषारकांत राय को निलंबित करने का निर्देश बीएसए को दिया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह का कहना है कि एडी कार्यालय का पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। शीध्र कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीईओ लोकेश कुमार मिश्रा ने एडी (बेसिक), आजमगढ़ को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि बीते सप्ताह शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, लड्डूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक तुषारकांत राय कुछ अध्यापकों के साथ आए और दुर्व्यवहार करने लगे। घटना से आहत बीईओ लोकेश मिश्रा ने उसी दिन इस मामले की लिखित शिकायत बीएसए मनिराम सिंह से की थी। लेकिन कारवाई नहीं हाने के कारण बीईओ ने मंगलवार को एडी (बेसिक) मनोज कुमार मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई। इसका संज्ञान लेते हुए एडी ने बीएसए को आरोपी सिंह को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई करने तथा मामले की जांच मऊ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से कराने का आदेश दिया है।