बरेली। बीएड काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे उन विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है, जिनके पास स्नातक, परास्नातक के रिजल्ट की मूल कॉपी नहीं है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे विद्यार्थी अब इंटरनेट से रिजल्ट की कॉपी निकालकर ऑनलाइन अपलोड करके काउंसलिंग करा सकेंगे। बीएड के पहले चरण की काउंसलिंग में विद्यार्थी कम हिस्सा ले रहे हैं। इसका एक कारण यह भी पता चला है कि विद्यार्थियों के पास मूल रिजल्ट की कॉपी नहीं है। इसी को देखते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को राहत दी है।
155
previous post