सादाबाद। प्राथमिक विद्यालय गुरसीटी में एक बच्चे की हाथ की हड्डी टूट जाने के मामले में परिजन शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अरविंद कुमार पुत्र राम नारायण ने शिकायत देते हुए कहा है कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। उसका बेटा प्रिंस गांव के प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है। 27 सितंबर को उसका बेटा पढ़ने स्कूल गया था। इस दौरान शिक्षक की लापरवाही से उसके हाथ के हड्डी टूट गई। प्रिंस ने कई बार शिक्षकों से इसके बारे में शिकायत की, लेकिन उसको अनसुनी कर दी गई।
किसी अन्य व्यक्ति ने आकर प्रिंस के साथ हुई घटना को जानकारी परिजनों को दो अरविंद कुमार का कहना है कि वह मजदूरी करता है और प्रिंस के उपचार के लिए भी उसके पास पैसे नहीं है। इस मामले में पुलिस उसकी मदद करे।