वाराणसी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए तैयारियां अगले चरण में पहुंच गई हैं। माध्यमिक विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के बाद विभाग के पोर्टल पर स्कूलों को अपने संसाधनों की सूची अपलोड करनी है। इसके बाद जिलास्तरीय टीम स्कूलों के दावों का सत्यापन व जिओ टैगिंग करेगी। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इस बार केंद्रों की संख्या कम किए जाने की संभावना भी जताई गई है। कोविड के दो वर्षों के बाद 2022 में हुई परीक्षा में प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त केंद्र बनाए गए थे।
115
previous post