अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयक ने एक अक्तूबर को निरीक्षण किया था. जिसमें 25 शिक्षक, अनुदेशक गैरहाजिर मिले। इस पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
चंडौस के विद्यालय मधोला की शिक्षामित्र निर्मला शर्मा, नीतू शर्मा, प्रियंका शर्मा, राकेश कुमार, अनुदेशक सतेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापिका नेहा पूजा संतोषी, शगुफ्ता परवीन गैरहाजिर मिली थीं। चालक पाठशाला नंबर – 13 नगर क्षेत्र की शिक्षामित्र सरस्वती देवी, नगला कमल अकराबाद की शिक्षामित्र
कल्पना यादव, किनहुआ चंडौस की सहायक अध्यापिका रेनू रानी, मोहनपुर अकराबाद की शिक्षामित्र कमलेश यादव, शेरगढ़ जवां की
शिक्षामित्र प्रज्ञा, हृदय की नगरिया गोंडा के प्रधानाध्यापक विनयपाल, चूहरपुर किनवासा गोंडा की सहायक अध्यापिका विनेश कुमार, शिक्षामित्र सुरेंद्री देवी, रूपांगला खेर की शिक्षामित्र रूबी चौधरी, बिढ़ा नगर खैर के शिक्षामित्र नीरज सिंह, विरनेर अतरौली के शिक्षामित्र कुमार, कनकपुर अकराबाद के सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह, मोहनपुर के शिक्षामित्र राजवीर सिंह, रंजन, वरीठ इगलास के सहायक अध्यापिका निधि चौधरी गैरहाजिर मिली थीं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।