चित्रकूट। राज्य परियोजना लखनऊ की टीम ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय बंभिया पहुंची टीम ने लगभग दो घंटे तक शिक्षकों और छात्रों से बातचीत कर परिसर का जायजा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैंया में टीम के सदस्यों ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
टीम की राज्य सलाहकार सरिता सिंह व शिखा शुक्ला ने बच्चों से हिंदी गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पूछें। बच्चों ने बखूबी उत्तर दिया। टीम ने शिक्षकों से शिक्षण प्रणाली की चर्चा की। टीम ने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व की सराहना की। कहा कि बच्चों का लर्निंग आउटकम बहुत अच्छा है। सभी बच्चे सक्रिय हैं। टीम ने कहा कि आदिवासी बच्चों के भविष्य के लिए यह विद्यालय बहुत बड़ी उम्मीद है।
इसके बाद टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैंया पहुंची। एक घंटे तक छात्रों से बातचीत में कई सवाल पूछे। इसके बाद स्कूल परिसर में कई जगह स्वच्छता संतोषजनक न होने पर शिक्षकों से आपत्ति की। इस दौरान बीएसए लव प्रकाश यादव, बंभिया स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि कुमार सिंह व सहायक अध्यापक मनोज कुमार सोनी, सागर पटेल, तुलसी प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।