फफूंद (औरैया)। क्षेत्र के जैतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम पंचायत करही निवासी सरवरी पत्नी नूर मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी साहिबा (11) प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में कक्षा पांच की छात्रा है। मंगलवार सुबह स्कूल में किसी बात पर प्रधानाध्यापक ने उसे मारा पीटा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। वह स्कूल पहुंचे तो बेटी बेसुध पड़ी थी। आरोप है कि पिटाई करने के बाद प्रधानाध्यापक स्कूल से चले गए।
प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उन्होंने छात्रा की पिटाई नहीं की है। वह पहले से बीमार व कमजोर थी, इसी वजह से उसको हालत बिगड़ी है। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया जा रहा है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर जांच कर कारवाई की जाएगी।