लखनऊ। माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए प्रस्तावित नए मान्यता नियमों का विरोध कर रहे स्ववित्तपोषित विद्यालयों के प्रबंधक 29 नवंबर को राजधानी के ईको गार्डन में धरना देंगे। धरने का आह्वान स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ ने किया है। महासंघ के अध्यक्ष हवलदार सिंह व महासचिव संतराम सिंह चौहान ने कहा कि यदि नए नियम लागू करना जरूरी है तो 2022 तक मान्यता पा चुके विद्यालयों को इन नियमों से छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि मान्यता नियमों में संशोधन से सिर्फ पूंजीपति ही विद्यालय खोल पाएंगे। इससे गरीब, मजदूर, किसान व मध्यम वर्ग के लोग महंगी शिक्षा के लिए मजबूर होंगे।
118
previous post