ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2022 (रात 11,: 59 बजे तक)
इन बैंकों में होंगी नियुक्तियां
●बैंक ऑफ बड़ौदा
●कैनरा बैंक
●इंडियन ओवरसीयर बैंक
●यूको बैंक
●बैंक ऑफ इंडिया
●सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
●यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
●बैंक ऑफ महाराष्ट्र
●इंडियन बैंक
●पंजाब एंड सिंध बैंक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 710 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए देश के 11 बड़े बैंकों के लिए भरे जाएंगे। आईबीपीएस ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियां इस प्रकार है…
आवेदन शुल्क
●अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 850 रुपये। एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर, कुल पद 710
(कार्यक्षेत्र के आधार पर रिक्तियां)
आईटी ऑफिसर (स्केल-1), पद 44 (अनारक्षित 18)
योग्यता कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई/ बीटेक/ एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो। या
● स्नातक की डिग्री प्राप्त हो। साथ ही डोएक से बी लेवल का कोर्स किया हो।
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, पद 516 (अनारक्षित 206)
योग्यता एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ एनिमल हसबेंड्री/ वेटरिनेरी साइंस/ डेयरी साइंस/ फिशरीज साइंस/ पिसिकल्चर/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/ को-ऑपरेशन एंड बैंकिंग/ एग्रो-फॉरेस्ट्री/ फॉरेस्ट्री/ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी/ फूड साइंस/ एग्रीकल्चर बिजनस मैनेजमेंट/ फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
राजभाषा अधिकारी, पद 25 (अनारक्षित 12)
योग्यता हिंदी में पीजी डिग्री हो। ग्रेजुएशन में इंग्लिश एक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या
●संस्कृत में पीजी डिग्री प्राप्त हो। स्नातक में इंग्लिश/ हिंदी एक विषय के तौर पर अध्ययन किया हो।
लॉ ऑफिसर, पद 10 (अनारक्षित 06)
योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से लॉ में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। बार काउंसिल में बतौर वकील पंजीकरण हो।
एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर, पद 15 (अनारक्षित 06)
योग्यता स्नातक की डिग्री प्राप्त हो। पर्सनेल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो।
मार्केटिंग ऑफिसर, पद 100 (अनारक्षित 40)
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।
●एमएमएस (मार्केटिंग)/ एमबीए ( मार्केटिंग)/ मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ दो वर्षीय पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीपीएम हो।
आयु सीमा (सभी पदों के लिए)
●01 नवंबर 2022 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 30 साल।
●आवेदक का जन्म 02 नवंबर 1992 से पहले और 01 नवंबर 2002 के बाद (दोनों तिथियां शामिल) न हुआ हो।
●अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबोसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।
● टेस्ट में प्रश्नों का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रश्नपत्र हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप
लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के लिए
●प्रश्नपत्र कुल 125 अंकों का होगा, जो तीन पार्ट में होगा। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज से 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 25 अंक निर्धारित हैं। दूसरे भाग में रीजनिंग के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 50 अंक निर्धारित होंगे।
●तीसरे भाग में जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग इंडस्ट्री से संबंधित) से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए भी 50 अंक निर्धारित होंगे।
●टेस्ट में सफल होने के लिए हर पार्ट में पास होना अनिवार्य है। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
शेष पदों के लिए
●इस टेस्ट में भी 150 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 125 अंक निर्धारित हैं। प्रश्नपत्र तीन पार्ट में होगा.
●पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 25 अंक निर्धारित हैं। दूसरे भाग में रीजनिंग के 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक निर्धारित होंगे।
●तीसरे भाग में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के 50 सवाल होंगे, जिनके लिए 50 अंक निर्धारित हैं।
●टेस्ट में सफल होने के लिए हर पार्ट में पास होना अनिवार्य है। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
सूचना चयन प्रक्रिया को विस्तृत ब्योरे के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक अधिसूचना देखें।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (www.ibps.in) के होमपेज पर जाएं। फिर बाईं ओर मौजूद सीआरपी स्पेशलिस्ट ऑफिसर लिंक पर क्लिक करें।
●फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर्र्स कक लिंक पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले नए पेज पर पद से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
●इसके बादऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। फिर निर्धारित स्थान पर वैध ई-मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
● ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा। उसकी मदद से दोबारा लॉगिन करें। फिर शैक्षिणक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। फिर सेव एंड नेक्स्ट लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद निर्धारित स्थान पर सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ अपलोड करें।
●सबसे अंत में शुल्क भुगतान संबंधित प्रक्रिया पूरी करें और ऑनलाइन आवेदन की शेष प्रक्रिया को निर्देशानुसार पूरी कर लें।
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 24 से 31 दिसंबर 2022