आवेदन शुल्क
● अनारक्षित, ईडब्यूएस और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 1500 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 1200 रुपये।
● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर), पुद्दुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर 433 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद ग्रुप-बी के तहत स्थायीआधार पर भरे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2022 है।
नर्सिंग ऑफिसर, पद 433 (अनारक्षित-175)
योग्यता नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स)/बीएससी की डिग्री हो। या पोस्ट बेसिक बीएससी की डिग्री हो। या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिग्री/ डिप्लोमा हो।
●साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन हो।
●डप्लोमा होने पर कम से कम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल काम करने का अनुभव हो।
●वेतनमान मैट्रिक्स ग्रेड- पे 44,900 रुपये।
●अधिकतम आयु 35 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
●योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए संस्थान कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ●इसके तहत 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा। इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
●वेबसाइट (https//jipmer.edu.in/) के होमपेज पर जाएं। यहां नीचे की ओर स्क्रॉल करें और जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें।
●नए वेबपेज पर क्रम संख्या-1 के तहत Recruitment to the post of Nursing Officer, JIPMER-Puducherry लिंक दिखाई देगा। इसके आगे दिए डिटेल्ड एडवर्टाइजटमेंट लिंक पर क्लिक करें। इससे नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड हुए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
●सके नीचे ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता इत्यादि दर्ज करें। इसके बाद सभी जानकारियों को अच्छी तरह जांच कर लें और डिक्लेरेशन पर टिक मार्क कर रिवेरिफाई का बटन दबाएं।
●इससे आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। इनकी मदद से दूसरे चरण के लिए लॉगइन करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे छह भागों में भरना होगा। इसके तहत शैक्षणिक योग्यता और मांगी गई अन्य जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
●फिर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में प्रीव्यू का बटन क्लिक करें।
ऐसा करने से भरा हुआ आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इसे जांच कर लॉक एंड सब्मिट का बटन दबाएं। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।