राजकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती की अर्हता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मानकों के अनुसार होगी। नियमावली में संशोधन के बाद प्रवक्ताओं की भर्ती में भी बीएड अनिवार्य हो जाएगा। अब तक परास्नातक पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए अर्ह हैं। साथ ही प्रवक्ता भर्ती में परास्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता भी की जाएगी। इसके अलावा अन्य संशोधन भी होंगे।
95