17 दिन में आयोग ने बदला तीसरा परिणाम
प्रयागराज। आयोग ने 17 दिन में तीसरी बार अपने परिणाम में संशोधन किया है। इससे पहले पांच नवंबर को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 मुख्य परीक्षा और 31 अक्तूबर को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा- 2021 के तहत सहायक अभियंता (एई) भर्ती का परिणाम संशोधित किया गया था।
आवेदन के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सचिव आलोक कुमार का कहना है कि एपीओ 2022 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन मामले में जांच के बाद जिम्मेदारी तय करते हुए आयोग आवश्यक कार्रवाई करेगा। सफल अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। एपीओ के 69 पदों के लिए 21 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 64,100 आवेदकों में से 33,315 सम्मिलित हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 23 सितंबर को घोषित किया था।