प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक ग्रुप-सी के तहत मल्टी टास्टिंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। इविवि के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र इविवि की वेबसाइट https// www. allduniv. ac. in पर मौजूद लिंक https// www. ricruitmentsportal. in से डाउनलोड कर सकते हैं। इविवि ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित सिलेबस भी जारी कर दिया है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, इलाहाबाद यूनिविर्सिटी एक्ट 2005, विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस, कार्यालयीय प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
110
previous post