सभी BEO को निर्देश जारी किया गया है कि
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र० के पत्र संख्या-2493/ 2022-23 दिनांक 18-07-2022 एवं अनुवर्ती पत्रों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने एवं विद्यालयों में शत प्रतिशत व समय से शिक्षकों / शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद में समय-समय पर निरीक्षण अभियान एवं अधोहस्ताक्षरी एवं आप तथा जिला समन्वयकों द्वारा नियमित निरीक्षण किये जाते है जिनमे अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के सम्बन्ध में वेतन बाधित करने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश इस कार्यालय द्वारा समय समय पर निर्गत किये गये हैं। स्पष्टीकरण आपके माध्यम से प्राप्त किये जाते है जिन पर आप द्वारा अपनी कोई आख्या अंकित न करके सीधे ही अग्रसारित कर दिया जाता है अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के प्रकरणों में आप स्पष्ट आव्या अंकित करें कि सम्बन्धित शिक्षक द्वारा अवकाश किस तिथि एवं किस समय पर आवेदित किया गया यदि निरीक्षण की तिथि को विद्यालय समय से पूर्व निर्धारित समयावधि में अवकाश नहीं लिया गया है तो अनुपस्थिति के प्रकरणों में वेतन कटौती की कार्यवाही की जायेगी। आप द्वारा किसी भी दशा में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के अवकाश बिना इस कार्यालय के निर्णय के स्वीकृत नहीं किये जायेंगे।
उपरोक्त के सम्बन्ध में पुनः अवगत कराना है कि यदि किन्हीं कारणोवश पोर्टल नही खुल पा रहा हो अथवा आनलाईन अवकाश लेने में कोई समस्या हो तो सम्बन्धित शिक्षक अपने विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी के वहटसअप नंबर पर अपने विद्यालय के अन्य शिक्षकों के व्हाट्सअप नंबर पर अवकाश की सूचना अनिवार्य रूप से भेजेंगे, निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने के बाद किसी प्रकार की कोई सुनवाई अवकाश की सूचना के अभाव में सम्भव न होगी। आप अपने विकास खण्ड में उक्त सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार करा दें एवं सभी व्हाटसअप ग्रुप में भी डाल दें।