उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किए जाने के मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दोपहर बाद तीन बजे सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार जताया। संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानान्तरित नहीं किए जाने के लिए एक ज्ञापन भी दिया। डिप्टी सीएम के आश्वासन पर कर्मचारियों में आंदोलन वापसी पर सहमति बनी है जिसकी घोषणा सोमवार को सुबह 930 बजे कार्यकारिणी की बैठक के बाद की जाएगी।
कर्मचारी नेताओं ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डिप्टी सीएम से उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानान्तरित किए जाने सम्बन्धी 30 दिसंबर के शासनादेश को पूर्णत निरस्त कराए जाने का अनुरोध किया। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में ही बना रहेगा, स्थानान्तरित नहीं किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबड़े से दूरभाष पर वार्ता की और उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानान्तरित नहीं किए जाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश भी दिए। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अमरनाथ प्रजापति, सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी, आशीष कुमार, घनश्याम यादव, शशांक श्रीवास्तव, बेचन राम, राहुल पांडेय, आशुतोष शुक्ला, विष्णु कुमार, आलोक त्रिपाठी, दिलीप अग्रहरि, शोएब सिद्दीकी, शशिकान्त सिंह आदि शामिल रहे।