दोस्तो:-
बीएड बनाम बीटीसी की विवाद में आज बीएड की तरफ से पी एस पटवालिया साहब ने जोरदार पक्ष रखा और 3 घण्टे सुनवाई चली बहस कल जारी रहेगी ncte व बीएड के आर्ग्यूमेंट्स पूरे हो गए है। कल बीटीसी को सुना जाएगा ,परन्तु आज जज सुधांशु धुलिया साहब ने 2 टिपण्णी की जो कि बीएड के खिलाफ थी और सरकारी वकील ऐश्वर्या भाटी से प्रश्न किया 1- कि बीएड उच्च शिक्षा के लिए है तो फिर प्राइमरी में क्या जरूरत है इनकी ,तो भाटी जी ने कहा कि हम इन्हें 6 माह का ब्रिज कोर्स कराकर कर उनके समतुल्य बना लेंगे तब जज साहब ने बोला जब आपके पास बीटीसी है तो फिर इसकी जरूरत ही क्या है । वैसे सुनवाई के दौरान ये प्रश्न होते है और जज साहब अपना कन्फ्यूजन दूर करने के लिए भी ऐसी टिपण्णी करते है । बाकी धैर्य रखें कल साढ़े 10 बजे के बाद सुनवाई लगातार मिसलिनीस केस के बाद जारी रहेगी । (वेद निमेष)
यह न्यूज शोसल मिडिया से लिया गया है