प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देश पर स्कूलों में सोमवार से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। राजकीय इंटर कॉलेज में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा कराई गई। प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के अभ्यर्थियों को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी गई थी। सुबह नौ से 12.15 बजे तक आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में 806 छात्रों में से 775 उपस्थित रहे।
119