श्रावस्ती, जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता व माध्याह्न भोजन का जायजा लिया। साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश सोमवार को सिरसिया विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अहलाद नगर का औचक निरीक्षण करने पहुंए गई । जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति व नामांकन के सापेक्ष छात्र – छात्राओं की उपस्थिति की जांच की। प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई जाय। इस दौरान डीएम ने छात्र- छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी जांच की। उन्होंने बच्चो से उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे और कक्षा सात के छात्र आकाश से कविता सुनी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली और रसोई में जाकर जायजा लिया। इस दौरान मीनू के अनुसार भोजन नहीं बना पाया। इसके अलावा विद्यालय की साफ-सफाई भी सन्तोषजनक नहीं मिली। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को फटकार लगायी और ढंग से कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान डीएम के साथ अन्य अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे।