प्रयागराज। पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन तेज कर रही नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूयिन ने सोमवार को सभी शाखाओं में प्रदर्शन किया। प्रयागराज जंक्शन के पोर्टिकों में जमा हुए यूनियन के सदस्यों ने महामंत्री आरडी यादव के नेतृत्व में जुलूस निकालने के बाद सभा की। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जमकर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने ऐलान किया कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन और बढ़ता रहेगा।सभा में महामंत्री आरडी यादव ने कहा कि पेंशन वृद्धों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने कहा कि न्यू स्कीम में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की क्या दुर्दशा है यह सब जानते हैं। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए लिए गए संकल्पों को याद दिलाते हुए कहा कि बड़ा आन्दोलन इसे रोकने वालों को सबक देगा। आंदोलन ऐसे चला तो 2024 के चुनाव के पहले सरकार को मांग माननी पड़ जाएगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रागविराग, मंत्री विनोद कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने आंदोलन में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन का समर्थन करने का ऐलान किया। डीएस यादव ने 21 मार्च को धरना स्थल गिरिजाघर पर सभा का ऐलान किया। एसके सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, एके सिंह, अनिल कुमार, बृजेन्द्र कुमार, वीपी सिंह, राजू प्रसाद, आतिफ मोईन, सईद अहमद, बिनय कुमार श्रीवास्तव, रामसिंह, मुहिबउल्लाह, आषीश कुमार, आरके राय ने अपनी बात रखी।
86
previous post