Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

प्रयागराज । प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर चल रहा प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नियामक से हाईकोर्ट में पैरवी की मांग की।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के 3049 एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 390 और सहायता अध्यापकों के 1504 यानी कुल 1894 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर 2021 लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद 15 नवंबर 2021 को परीक्षा का परिणाम भी घोषित हुआ। हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी हुआ। सात महीने बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *