प्रयागराज | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू होना है, जो 1 अप्रैल तक समाप्त हो जाएगा। यूपी बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जहां 1 लाख 43 हजार 933 परीक्षक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।
हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई तक चला था। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों का प्रशिक्षण शिविर भी 12 मार्च से शुरू हो चुका है। 14 मार्च को गोरखपुर, 15 मार्च को प्रयागराज व 16 मार्च को वाराणसी में प्रशिक्षण कार्य होगा । सभी परीक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे त्रुटिपूर्ण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय सीमा में करें, ताकि परीक्षाफल समय पर घोषित किया जा सके।