अलीगढ़ में शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ पहुंचकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। महिला शिक्षिका पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्राओं का कहना है कि उनके स्कूल में शिक्षका द्वारा उनसे मजदूरी का काम कराया जाता है साथ ही महिला शिक्षक द्वारा छात्राओं का वीडियो वायरल करने का आरोप भी छात्राओं ने लगाया है। आक्रोशित अभिभावकों ने महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह अलीगढ़ के सुतमील स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के परिसर में है, जहां तहसील इगलास के कजरौथ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल की हिंदी शिक्षिका पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बताया कि हिंदी टीचर उनसे झाडू-पोंछा करवाती है।
छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिका उनसे जूते साफ करवाती है और पुलिस भी करवाती है. अगर कोई लड़की ऐसा करने से मना करती है तो वह उसके बाल पकड़कर दीवार पर मारती है। वह लड़कियों के नहाने का वीडियो बनाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात भी करती हैं।