प्रमुख संवाददाता,लखनऊ:प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित किए जाने वाले अटल आवासीय विद्यालयों के लिए 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी के 18 और शिक्षकों के 198 पद शामिल हैं। सभी पद एक वर्ष के लिए संविदा पर होंगे। लखनऊ में गोमती नगर स्थित अटल आवासीय विद्यालय समिति के मुख्यालय से यह आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रति विद्यालय 11 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इस तरह सभी 18 मंडलों के लिए विभिन्न विषयों के कुल 198 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। हर विद्यालय में एक प्रशासनिक अधिकारी होगा, जिसका मानदेय प्रतिमाह 1.05 लाख रुपये होगा। शिक्षकों को प्रतिमाह 62 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इन विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी के लिए आवेदक की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन वेबसाइट (upbocw.in) केवल आनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे।
अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों व प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती की के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.atalvidyalaya.org पर जाकर किए जा सकते हैं।
पूर्व में अटल आवासीय विद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 निर्धारित थी। जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2023 कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में प्रशासनिक अधिकारी या शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हों वे आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वेतनमान – प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 105000 हजार रुपए प्रतिमाह और शिक्षक पद के लिए 62000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित हैं।
शिक्षक पद की रिक्तियों का ब्योरा:
कुल पद – 198
1- टीजीटी हिन्दी
2- टीजीटी अंग्रेजी
3- गणित (टीजीटी)
4- विज्ञान (टीजीटी)
5- सामाजिक/अध्ययन (टीजीटी)
6- पीईटी पुरुष/महिला (टीजीटी)
7- कला/शिल्प (टीजीटी)
8- संगीत (टीजीटी)
9- कंप्यूटर/जीके (टीजीटी)
10- संस्कृत/नैतिक मूल्य (टीजीटी)
टीजीटी एग्जाम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां पर क्लिक करें