लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत के तहत बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा एक में पठन-पाठन शुरू कर रहा है। अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए 12 सप्ताह का स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर भी जारी किया है। इसमें बच्चे भाषा, साक्षरता कौशल, गणित, विज्ञान और रचनात्मक गतिविधि सीखेंगे। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को कैलेंडर के मुताबिक पठन-पाठन सुनिश्चित करने को कहा है।
एक से नौ अप्रैल तक बच्चों के नामांकन व चहक के अंतर्गत अभिभावकों को जागरूक भी किया जाएगा। 10 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। इसके तहत शुरुआत के आठ सप्ताह का गतिविधि कैलेंडर व शिक्षक संदर्शिका भी प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को भेजी जा रही है। इसमें बच्चों को सुबह के 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे। बाद में किताब, ब्लॉक, पहेली आदि से पढ़ाएंगे।
इस क्रम में शिक्षक बच्चों में गणित और वैज्ञानिक सोच के लिए गतिविधि आयोजित करेंगे। बच्चों की पसंद के खेल आयोजित करेंगे। बच्चों को खानपान से परिचित कराएंगे और उनकी पसंद जानकर चर्चा करेंगे।
इस तरह आठ सप्ताह में उन्हें विभिन्न चीजें शिक्षक सिखाएंगे।
यह है समयसारिणी
■ 01 से 9 अप्रैल: कक्षा एक में नामांकन व चहक के तहत अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम
■ 10 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी होने पांच सप्ताह : की गतिविधियां
■ 16 मई से 15 जून : गर्मी की छुट्टियां
■ 16 से 24 जून : पांच सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव
■ 26 जून से 15 अगस्त : छह से 12 सप्ताह की गतिविधियां
■ 15 से 31 अगस्त: प्रगति आंकलन व अभिभावकों को इससे अवगत कराना
⛔ नवीन सत्र में कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में