विभिन्न समूहों में वायरल हो रही टैबलेट की तस्वीरें नीति आयोग की योजना के तहत स्मार्ट क्लास के लिए चुने गए विद्यालय में विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए दिया गया है ।
फतेहपुर के कार्यरत शिक्षक से वार्ता में यह बात निकल कर आ रही है ।
जब विभागीय टैबलेट आएगा आप सबको सूचित किया जाएगा ।।✍️🌞
टैब लैब योजना क्या है?
अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल ज़िलों को जिनको नीति आयोग ने गोद लिया है। वहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से नीति आयोग और बेसिक शिक्षा विभाग की साझा पहल पर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में टैब लैब के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में 50-50 टैबलेट खरीदा जाना है।
टेबलेट की जो तस्वीरे विभिन्न ग्रुपों पर वायरल हो रही हैं, वो इन्ही पिछड़े जिलों फतेहपुर, सोनभद्र इत्यादि की हैं..
ये अटेंडेंस वाला टेबलेट नहीं है।
आज दिनांक 16 मार्च 2023 को फतेहपुर जिले के हथगाम विकास खंड के स्कूल – कंपोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग में शाम को टैबलेट की पहली खेफ पहुँची।