संभल। रजपुरा विकास खंड क्षेत्र के गांव हरदासपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका रानी गौतम का एक दिन का काटने व अगले आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। यह कारण बताओ नोटिस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की ओर से जारी किए गए हैं।
दरअसल, 16 फरवरी को गांव हरदासपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का जिलाधिकारी मनीष बसंल ने निरीक्षण किया था। निरीक्षक के दौरान वहां कक्षा के अनुसार बच्चे बैठे नहीं मिले, रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति व मध्याहन भोजन को लेकर कमियां पाई गई थीं।
साथ ही कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड लगे नहीं थे और गंदगी मिली। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। संतुष्ट जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।