लखनऊ। प्रदेश के शिक्षामित्रों को समान कार्य का समान वेतन देने की मांग सरकार से की गई है। शिक्षामित्रों ने कहा है कि मंहगाई चरम पर किंतु आज भी शिक्षामित्रों को मात्र 10 हजार में जीवनयापन करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सरकार नगर निकाय चुनाव से पहले अन्य प्रदेशों की तरह शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित करे। जिले के अंदर स्थानांतरण, समायोजन तथा पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध में दिशा-निर्देश व आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होनी है.