प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय में दो माह पहले ई-कंटेंट स्टूडियो के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। ई-कंटेंट स्टूडियो के निर्माण की जिम्मेदारी यूपी डेस्को को सौंपी गई है और इसके निर्माण पर 9730457 रुपये की लागत जाएगी। इससे निदेशालय के अफसरों, कर्मचारियों के साथ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी काफी लाभ मिलेगा। स्टूडियो के निर्माण के बाद निदेशालय के अफसरों और कर्मचारियों को बैठक के लिए बार-बार लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा। ई-कंटेंट स्टूडियो में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही ऑनलाइन बैठक होगी।
107