समस्त शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें:
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई, 2023 तक अपने विद्यालय को “निपुण विद्यालय” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
उक्त परिप्रेक्ष्य में इस सप्ताह आपको निम्नलिखित tasks करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है :
- आप अवगत हैं कि 21 मार्च, 2023 (मंगलवार) को समस्त प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन किया गया था | समस्त शिक्षक संकुल को निर्देशित किया जाता है कि मंगलवार को हुई बैठक का एक संक्षिप्त विवरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ साझा करें | प्रदेश वार शिक्षक संकुल मासिक बैठक के DCF के भरे जाने की वर्तमान स्तिथि संलग्न है |
- समस्त शिक्षक संकुल इस सप्ताह अपने विद्यालय के शिक्षकों को निपुण भारत मिशन में निपुण लक्ष्य एप के महत्व व उपयोग के बारे में समझाएँ तथा उससे संबंधित डिजिटल कंटेन्ट WhatsApp ग्रुप के माध्यम से साझा भी करें |
- समस्त शिक्षक संकुल अपने विद्यालय को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु 10 point टूलकिट का उपयोग सुनिश्चित करें |
अतः समस्त शिक्षक संकुल को यह निर्देशित किया जाता है कि इस सप्ताह उक्त tasks को पूर्ण करें जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।