लखनऊ। संसद सदस्यों व विधायकों के प्रति शिष्टाचार व प्रोटोकाल का पालन न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। योगी सरकार ने तय किया है कि ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली-1999 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव जेपी सिंह द्वितीय ने सभी अपर मुख्य सचिवों व डीएम व कमिश्नर व डीजीपी को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि हर हाल में शिष्टाचार प्रोटोकाल का पालन करवाएं। पत्र में लिखा गया है कि इसी महीने स्पीकर सतीश महाना ने समीक्षा बैठक में प्रोटोकाल उल्लंघन के मामलों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेश दिए कि प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई हो।