प्रयागराज । बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाओं को ज्येष्ठता सूची में आपत्ति दर्ज कराने का एक और मौका दिया गया है। जिसके अंतर्गत अब 21 अप्रैल रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज की जाएगी।
जिसका निस्तारण प्रत्येक दशा में 22 अप्रैल को कर दिया जाएगा तथा उसी दिन सकी थी। सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर, उन्नाव, हमीरपुर, ललितपुर, बाराबंकी, कानपुर नगर, कौशाम्बी, महोबा, महाराजगंज, लखनऊ,इटावा, शामली, प्रयागराज, अमरोहा, बुलंदशहर, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, मुजफ्फरनगर, श्रावस्ती, फतेहपुर, रायबरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर की ओर से समय रहते कार्रवाई न किए जाने के कारण शिक्षकों द्वारा अंतिम ज्येष्ठता सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकी थी.
जिसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप बघेल ने आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दिया गया है। अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। संवाद