लखनऊ। प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) पर की जा रही सख्ती के क्रम में अब उनका डाटा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वहीं शिक्षामित्रों का भी डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे शिक्षामित्रों से जुड़ी चीजों को समय पर गति देने में आसानी होगी।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व बीएसए से कहा है कि बीईओ का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
इसमें उनका सेवा विवरण, बिना त्रुटि के अपलोड किया जाए। उन्होंने सभी उप निरीक्षक संस्कृत, उप निरीक्षक उर्दू, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक व माध्यमिक को निर्देशित किया है कि त्रुटिरहित सेवाविवरण अपलोड कर इसका प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं। दूसरी तरफ शिक्षामित्रों के जारी मानदेय व जिलों में कार्यरत शिक्षामित्रों की संख्या में अंतर मिल रहा है