लखनऊ, । प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया मंगलवार 11 अप्रैल से शुरू होगी। मंगलवार को राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे और यह सिलसिला 17 अप्रैल तक चलेगा।
इस अवधि में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन प्रक्रिया को सुरक्षित, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। इनके अनुसार प्रत्याशी के नामांकन जुलूस पर पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी अपने विवेक के आधार पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के साथ जाने वाले उनके सहयोगियों की संख्या तय करेंगे। महापौर पद व जोन एक के वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के नामांकन अधिकांशत नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे जबकि अन्य वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन नगर निगमों के जोनल कार्यालयों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जमा होंगेे।