बस्ती, । अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का बस्ती के पटेल चौक पर स्वागत किया गया। जिला संयोजक तौआब अली की अगुवाई में सैकड़ों पेंशन विहीन लोग स्वागत में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष एक जून को चम्पारण बिहार से शुरू हो रहे एनपीएस-निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।स्वागत सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि चंपारण से शुरू हो रहे इस यात्रा का सीधा मतलब देश भर के कर्मचारियों को पेंशन बहाली संघर्ष के लिए जागरूक करना है। लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है। यदि सरकार ओपीएस पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो देशभर के कर्मचारी एक अक्टूबर को दिल्ली में जुटेंगे।स्वागत करने वालों में दीपक सिंह, विजय नाथ तिवारी, बिजेंद्र वर्मा, ध्रुव नरायन, अजय वर्मा, कैलाश नाथ, अमर चंद, मनीराम पटेल, हरि सिंह, मोहम्मद सलाम, कमर खलील अंसारी, बृजेश वर्मा, ओमप्रकाश, बासदेव, राजेश यादव, रामभवन यादव, रामभरत वर्मा, सुभाष वर्मा, सागर, संतोष कुमार, हरिओम, राहुल, दया शंकर गौड़ आदि मौजूद रहे।
130