➡️अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर की वेबसाइट 9 जून से एक्टिव होगी…
🔴 आवेदन करने हेतु वेबसाइट लिंक👇
http://interdistricttransfer.upsdc.gov.in
डायरेक्ट लिंक 👇
https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_inter.aspx
रिक्तियों की सूचना संवर्ग एवं पदवार पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी।_*
20 दिन के अंदर ट्रांसफर की कार्यवाही होगी पूरी
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कार्यक्रम की समय सारणी
➡️ 1-पोर्टल पर आवेदन 9 से 14 जून
➡️ 2-बीएसए द्वारा सत्यापन व डेटा लाक कार्यवाही 10 से 18 जून
➡️ 3-एनआईसी द्वारा ट्रांसफर की कार्यवाही 19 जून से 22 जून
➡️ 4-ट्रांसफर के पश्चात कार्यमुक्ति 27 जून से
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की समस्त कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से सम्पादित की जायेगी। रिक्तियों की सूचना संवर्ग एवं पदवार पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी।
🟣निर्धारित प्रकियानुसार आवेदन पत्र सबमिट (Submit) करने के उपरान्त ही पूर्ण माना जायेगा अन्यथा की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा आवेदन पत्र में शिक्षक / शिक्षिका द्वारा की गयी किसी त्रुटि / गलत आवेदन के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा तथा
🟢अन्तिम रूप से सबमिट (Submit) किये गये आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन किसी स्तर पर अनुमन्य नहीं होगा।
➡️➡️ अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण का पोर्टल खोले जाने के सम्बन्ध में निर्देश पृथक से दिये जायेंगे।
🔴 अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश व समय सारणी, देखें
🔊 अपना म्यूच्यूअल साथी खोजने के लिए ऊपर क्लिक करें