फैसला नीट में समान अंक पर भौतिकी को प्राथमिकता
नई दिल्ली, । राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट यूजी में समान अंक आने पर अब जीव विज्ञान की बजाय भौतिक विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है। इससे पहले समान अंक के मामले में जीव विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता दी जाती थी, उसके बाद रसायन विज्ञान और भौतिकी के अंकों को तरजीह मिलती थी।
नए नियमों के मुताबिक, अगर सभी विषयों में समान अंक हुए तो कंप्यूटर से ड्रॉ निकालकर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। नए नियम दो जून को अधिसूचित किए गए और इनके अगले साल से लागू किए जाने की उम्मीद है। इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और एनएमसी विचार-विमर्श करेंगे।
अगर नीट में कई छात्रों के समान अंक हुए तो भौतिक विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता मिलेगी, उसके बाद रसायन विज्ञान के अंक और फिर जीव विज्ञान के अंकों को। इसके बावजूद समान अंक हुए तो कंप्यूटर से ड्रॉ निकालकर सूची जारी की जाएगी।
अभी क्या हैं नियम यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान अंक/ प्रतिशत स्कोर प्राप्त करते हैं, तो उनकी रैंक तय करने के लिए टाई-ब्रेकर नियम का पालन किया जाता है। जीव विज्ञान में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बाकी के ऊपर स्थान दिया गया है। जीव विज्ञान में समान अंकों के मामले में, वही नियम रसायन विज्ञान के लिए लागू होता है, उसके बाद भौतिकी में।