लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग को पूरे एक महीने बाद अपने शिक्षकों की पदोन्नति के कार्य पूरा करने की याद आई है। बीते 16 मई तक प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों के रिक्त पदों से जुड़ी सारी सूचनाएं मांगी गई थी। तब से न तो इस प्रकरण में आगे कोई कदम उठाया गया और न ही आदेश -निर्देश ही जारी किए गए। जो रिक्त पदों की सूचनाएं सभी जिलों के बीएसए से तलब की गई थी वह बमुश्किल सात जिलों से ही प्राप्त हो सकी। इससे विभाग में उच्च स्तर पर नाराजगी भी बढ़ी। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पड़ा पत्र भेजकर चेतावनी दे गई है कि वे तय समय के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में ।