ये दी गई राहत
● 600 रुपये कनेक्शन जोड़ने और काटने का शुल्क माफ
● 25 फीसदी बकाये का जमा करने की बाध्यता की गई शिथिल
● एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं का इस योजना का लाभ मिलेगा
लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने कमजोर आय वर्ग के एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ग के वे उपभोक्ता जिनकी बिजली बकाये में काटी जा चुकी है। महज 100 रुपये जमाकर कनेक्शन को फिर से जुड़वा सकेंगे।
बिजली कनेक्शन को काटने और जोड़ने के 600 रुपये शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ 43 लाख उपभोक्ता ले सकेंगे। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने इसका आदेश जारी किया। काटी बिजली को जुड़वाने के लिए 25 जमा करने के नियम को सरल कर दिया गया है।