पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक-कर्मचारी मानसून सत्र में संसद का घेराव करेंगे। यह निर्णय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने की।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम संघर्षों के दम पर इसे लेकर रहेंगे। संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना, प्रदर्शन व संसद कूच की जाएगी। इसमें प्रदेश के लाखों शिक्षक-कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व बकाया वेतन भुगतान का भी प्रयास किया जाएगा। बैठक के यह भी निर्णय लिया गया कि पांच से 20 जुलाई के बीच सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने सात सूत्रीय मुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा।
प्रदेश के सभी जिलों में अगस्त से अक्टूबर के बीच जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक को महामंत्री राम बाबू शास्त्री, महेश चंद्र शर्मा, महेश चंद्र यादव, नरसिंह बहादुर सिंह, मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, रणजीत सिंह, मेजर देवेंद्र सिंह, गिरेन्द्र कुशवाहा, महिपाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया।