लखनऊ। यूपी के छात्र अब आईआईटी जैसे देश के प्रख्यात प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थानों से जुड़ कर नए और रोजगारपरक कोर्से का हिस्सा बन सकेंगे। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के 100 छात्रों और 100 शिक्षकों का एक समूह शुक्रवार को लखनऊ से हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के लिए रवाना हो गया। यह ग्रुप एक माह तक (5 जून से 5 जुलाई तक) वहां न्यू एज यानी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले कोर्स का अध्ययन करेगा। कौशल विकास मिशन के अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और आईआईटी मंडी के बीच बीते दिनों एक एमओयू हुआ था। इसके तहत बच्चे मंडी भेजे गए हैं।
65
previous post