लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा। वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य दिया जाए, इसी के अनुरूप मंडलवार लक्ष्य भी तय किया जाना चाहिए। 15 अगस्त के दिन एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाने की तैयारी करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में वर्ष 2023-24 के वृहद पौधारोपण अभियान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने
निर्देश दिए कि आगामी एक से सात जुलाई की अवधि में प्रदेश व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान संचालित किया जाए। प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग न करने, स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने, वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हों।