प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के अंकपत्र में नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन की निगरानी पोर्टल के माध्यम से होगी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण जिलों में 12 से 30 जून तक कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रमाणपत्र मांगा है। अब इन लंबित प्रकरणों की सूची कैटेगरी के अनुसार पोर्टल पर अपलोड की जाएगी और उनके प्रतिदिन होने वाले निस्तारण पर निगरानी करेंगे। सचिव का कहना है कि तत्काल समाधान कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
60
previous post