लखनऊ। राज्य सरकार ने पांच पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। रिंकी जायसवाल को उप निदेशक मंडी से एडीएम एलए कानपुर के पद पर भेजा गया है। अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम एफआर संतकबीरनगर से एडीएम एफआर फर्रुखाबाद, अमरेंद्र कुमार वर्मा एडीएम नमामि गंगे मिर्जापुर से एडीएम एफआर श्रावस्ती बनाए गए हैं। इसके अलावा देवेंद्र प्रताप सिंह को एडीएम श्रावस्ती से एडीएम नमामि गंगे मिर्जापुर और सुभाष प्रजापति को एडीएम एफआर संतकबीरनगर बनाया गया है।
75
previous post