गौरीगंज (अमेठी)।- अपने गृह जिले में शिक्षण कार्य करने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों की मुराद पूरी होने जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरण नियमों को मंजूरी मिल गई है। बृहस्पतिवार से आनॅलाइन आवेदन करने के बाद मानक पूरे करने वाले शिक्षकों का तबादला उनके गृह जिले में होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जिले में संचालित 1,571 परिषदीय स्कूल में गैर जिले के करीब 400 शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है | 2019-20 गैर जिले स्थानांतरण पर 139 शिक्षकों को तबादला हुआ था तो सिर्फ 96 शिक्षक गैर जिले से अमेठी आए थे। तब से शिक्षक अपने गृह जिले में सेवा करने की इच्छा को मन में दबाए बैठे थे। आगामी लोक सभा चुनाव के पहले शासन से शिक्षकों की मन मांगी मुराद पूरी करने के लिए अंतर जनपदीय तबादला नीति को मंजूरी प्रदान की है। मंजूरी के बाद बृहस्पतिवार से शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर का आवेदन कर सकेगें। अंतर जनपदीय ट्रांसफर का लाभ उन्हीं पुरुष शिक्षकों को मिलेगा जिनकी सेवा कम से पांच वर्ष तथा महिला शिक्षक की दो वर्ष सेवा जिले में पूरी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त शादी से पहले असाध्य व गंभीर बीमारी से स्वयं या पति/पत्नी व अविवाहित संतान हो । विभागीय सूत्रों की बातों पर यकीन करे तो अंतर जनपदीय ट्रांसफर 30 अप्रैल को स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षकों की संख्या की अधिकतम दस प्रतिशत ही होगा।
144