प्रयागराज:- वार्षिक रिटर्न में आई कमी की वजह जानने के लिए कमिश्नर के आदेश पर स्टेट जीएसटी की ओर से व्यापारियों को नोटिस भेजने की शुरुआत हो गई है। व्यापारियों को यह नोटिस आनलाइन दी जा रही है। जवाब भी आनलाइन ही देना है।1 जुलाई 2017 से 31 मार्च 2018 के दौरान व्यापारियों की तरफ से दाखिल मासिक और वार्षिक रिटर्न में आई कमी को दूर करने के लिए व्यापारियों को नोटिस दिया जा रहा है।
नोटिस पर यूपी उद्योग व्यापार कल्याण समिति के संयोजक संतोष पनामा का कहना है कि उस समय एक्ट नया था। व्यापारियों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं थी । भूल हो सकती है। इसकी जानकारी लेना गलत नहीं है। लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न न हो । व्यापार मंडल गल्ला मंडी के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि यह कमी विभागीय साफ्टवेयर की है। इसमें व्यापारी को बुलाकर या किसी अन्य तरीके से उत्पीड़न हुआ तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।