● 21 मई से 21 जून तक सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा कराई गई
● 14.90 लाख अभ्यर्थी सीयूईटी में शामिल हुए थे
● 841 प्रश्न पत्र के सेट केंद्रीय विवि प्रवेश के लिए तैयार किए गए
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) स्नातक की उत्तर कुंजी जारी के होने के बाद 27,000 से अधिक आपत्तियां आई हैं। प्रोविजनल फाइनल उत्तर कुंजी पर आयीं रिकार्ड आपत्तियों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 230 सवालों को हटा दिया है। इससे मेरिट पर असर पड़ेगा। वहीं एनटीए ने संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
सीयूईटी स्नातक परीक्षा 21 मई से 21 जून तक विभिन्न चरणों में हुई थी। परीक्षा के लिए 841 प्रश्न पत्रों के सेट तैयार किए गए थे। परीक्षा के बाद जब उत्तर कुंजी जारी की गई तो सभी प्रश्न पत्रों पर 27000 के करीब आपत्तियां आयीं। एनटीए ने जब आपत्तियों का निरीक्षण किया तो 230 प्रश्नों को हटा दिया।