बलिया। तबादला नीति एवं पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी और सदस्यों ने बाइक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
बाइकु जुलूस जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर टीडी कालेज चौराहा, जिलाधिकारी आवास, विकास भवन, कुंवर सिंह चौराहा,सदर तहसील होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा लाए गए स्थानांतरण नीति 2023 के पैरा 12 का हम लोग एकजुट होकर करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार यदि पैरा 12 को संशोधित नहीं करती है तो व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
जिला मंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि स्थानांतरण नीति 2023 के पैरा कर्मचरी संघ के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि कर्मचारी संघ सरकार और कर्मचारियों की बीच की कड़ी होती है और शासन इस कड़ी को समाप्त करना चाहती है। इस मौके पर योगेंद्र नाथ पांडेय, हेमंत सिंह, मलय पांडेय, अशोक सिंह, विनोद सिंह, सतीशचंद्र वर्मा, शैलेष वर्मा, देवनाथ वर्मा, अंजनी राय ,छोटेलाल प्रसाद, विनोद पांडेय, विमल गुप्ता, रितेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रदीप पाठक, जितेंद्र वर्मा, राजेश कुमार,मनोज वर्मा आदि रहे।