शाहजहांपुर, शाहजहांपुर में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में कुछ आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। कार्यमुक्त होने से ठीक पहले इनके ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। तबादले में शामिल 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वाले अध्यापकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बीएसए कुमार गौरव को निर्देश जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
प्रदेश में लंबे समय बाद शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। नई जगह कार्यभार ग्रहण की कवायद चल ही रही थी कि शनिवार को नया आदेश जारी होने पर शिक्षकों को अपने गृह जनपद जाने की खुशी पल भर में बदल गयी।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल 69 हजार शिक्षक भर्ती के आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। शासन के निर्देश के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया में शमिल शिक्षकों के कार्यमुक्त होने पर रोक लगा दी गई है। जिससे जिले के करीब 67 शिक्षकों को झटका लगा है। आदेश आने के बाद शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
बीएसए कुमार गौरव ने शासन के निर्देश पर 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों की रिलीविंग पर रोक लगा दी। वहीं जो शिक्षक बाहरी जनपदों से 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयन पाने वाले थे, उन्हें कार्यभार भी ग्रहण नहीं कराया। बता दें कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत उच्च न्यायालय की ओर से कुछ याचिकाओं में 13 मार्च, 2023 को आदेश दिया गया था, जिसके खिलाफ विशेष अपील की गई है। यह अभी विचाराधीन है